कांग्रेस ने सरदार पटेल के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ी: अमित शाह

Last Updated 22 Nov 2022 04:29:40 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उसने अब गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटेल की तारीफ करना शुरू कर दिया है।


भाजपा नेता ने गुजरात में आणंद जिले के खम्भात में चुनावी सभा में कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार भी सादे तरीके से किया गया था।

शाह ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी है कि कांग्रेस अब सरदार पटेल की तारीफ कर रही है। मैंने अपने बचपन से कभी किसी कांग्रेस नेता को पटेल के बारे में बात करते नहीं सुना। बल्कि, उन्होंने पटेल का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका अंतिम संस्कार सादे तरीके से कर दिया गया ताकि उनकी याद में कोई स्मारक नहीं बनाना पड़े।’’

गुजरात में खम्भात और 92 अन्य विधानसभा सीटों के लिए मतदान विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच दिसंबर को होगा।

शाह ने कहा कि पटेल को वास्तविक श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाकर दी है जो दुनिया का सबसे ऊंचा स्मारक है।

उन्होंने खम्भात से कांग्रेस के उम्मीदवार चिराग पटेल को चुनौती दी कि एक भी ऐसी तस्वीर दिखाएं जिसमें वह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दे रहे हों।

शाह ने दावा किया कि कोई कांग्रेस नेता केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जाने का साहस नहीं करता क्योंकि उसे टिकट नहीं मिलने का डर होता है।

उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तथा तीन तलाक रोधी कानून का विरोध करने का भी आरोप लगाया।

शाह ने कहा, ‘‘अगर वे इन चीजों का समर्थन करेंगे तो उन्हें अपने वोट चले जाने का डर होगा। मुझे उम्मीद है कि आप समझ रहे होंगे कि मैं किन वोट की बात कर रहा हूं। लेकिन उनका समय अब गया और प्रधानमंत्री मोदी का समय शुरू हो गया है। राहुल बाबा (गांधी), अयोध्या का टिकट बुक कर लीजिए क्योंकि एक जनवरी, 2024 को वहां भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है।’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment