दो दिवसीय भारत दौरे पर UAE के विदेश मंत्री, एस जयशंकर से की मुलाकात

Last Updated 22 Nov 2022 04:45:03 PM IST

एस जयशंकर ने मंगलवार को यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से दिल्ली में मुलाकात की।


जयशंकर ने UAE के विदेश मंत्री से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान के साथ व्यापार, निवेश, राजनयिक मामलों, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान सोमवार से भारत यात्रा पर हैं।



बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ आज दोपहर संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री के साथ विस्तृत चर्चा संपन्न हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार, निवेश, राजनयिक मामलों, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा में प्रगति की सराहना की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक स्थिति और विभिन्न क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। यह विस्तृत वार्ता हमारी गहन और घनिष्ठ साझेदारी को दर्शाती है।’’

शेख अब्दुल्ला के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी भारत आया है।

एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित विचार विमर्श का हिस्सा है जिसमें द्विपक्षीय एवं साझा हितों से जुड़े वैश्विक विषयों पर चर्चा होगी ।

इसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2022 को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी जिस दौरान उन्होंने शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान से भेंट की थी ।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 31 अक्टूबर से 2 सितंबर 2022 तक संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी और इस दौरान वहां के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद के साथ 14वें संयुक्त आयोग की बैठक तथा तीसरी सामरिक वार्ता की सह अध्यक्षता की थी ।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment