इंडोनेशिया में भूकंप से हुई मौतों पर पीएम मोदी ने जताया दुख

Last Updated 22 Nov 2022 03:48:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया में भूकंप से हुई मौतों पर मंगलवार को शोक जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत वहां के लोगों के साथ खड़ा है।


इंडोनेशिया में भूकंप से हुई मौतों पर मोदी ने जताया दुख (फाइल फोटो)

उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए भीषण भूकंप और उसके बाद आए झटकों के कारण कई मकान गिर गए हैं। भूकंप जनित हादसों से देश में कम से कम 162 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'इंडोनेशिया में भूकंप से जान व माल को हुई क्षति से दुखी हूं। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।’

मोदी ने इस ट्वीट को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के ट्विटर हैंडल से भी टैग किया है।

भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और अपनी जान बचाने के लिए सड़कों और गलियों में भाग रहे लोगों में से कई घायल और खून से लथपथ नजर आए। वहां मंगलवार को भी बचाव व राहत अभियान जारी रहा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment