राजीव के हत्यारों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस
Last Updated 22 Nov 2022 08:54:56 AM IST
कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में छह दोषियों की समय से पहले रिहाई के फैसले पर पुनर्विचार की मांग करते हुए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी।
![]() राजीव के हत्यारों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस (File photo) |
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया, कांग्रेस ने सैद्धांतिक रूप से यह फैसला किया है कि इस संबंध में पुनर्विचार की मांग की जाएगी।
हमने अभी तौर-तरीकों पर निर्णय नहीं लिया है कि हम सरकार की पुनर्विचार याचिका में हस्तक्षेप करेंगे या अलग से हस्तक्षेप करेंगे।
इससे पहले गत बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी।
| Tweet![]() |