सरकार नोटों से महात्मा की तस्वीर हटाती है तो हम आभारी होंगे : तुषार गांधी

Last Updated 22 Nov 2022 07:07:56 AM IST

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय मुद्रा नोटों से महात्मा की तस्वीर हटा दी जाती है तो वह राजग सरकार के आभारी होंगे। उन्होंने कहा, "यदि वे महात्मा गांधी की छवि को करेंसी नोटों से हटाते हैं, तो मैं वर्तमान सरकार के प्रति आभारी रहूंगा, क्योंकि यह सिर्फ एक छवि है और मोहनदास करमचंद गांधी या उनकी आत्मा नहीं है, न ही यह किसी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है।"


सरकार नोटों से महात्मा की तस्वीर हटाती है तो हम आभारी होंगे : तुषार गांधी

उन्होंने वडोदरा में एक सवाल के जवाब में मीडियाकर्मियों से कहा, "बापू एक विचारधारा थे, उस विचारधारा को अमर रहना चाहिए, हमें करेंसी नोटों पर उनकी तस्वीर की जरूरत नहीं है। अगर सरकार बापू की तस्वीर हटाती है, तो मैं पहली और आखिरी बार इस सरकार का समर्थन करूंगा।"

तुषार गांधी ने यह भी कहा कि जब से सत्ताधारी दल सत्ता में आया है, तब से वह इतिहास को फिर से लिखने में लगे हुआ है और सरकारी मशीनरी उस इतिहास को मिटाने में सक्रिय है, जिसे सत्ताधारी नापसंद करते हैं।

उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी की हत्या के पीछे जो लोग थे.. अगर वे महात्मा गांधी की प्रशंसा नहीं करते हैं और उनके बारे में अच्छा नहीं बोलते हैं, तो यह समझ में आता है।"

आईएएनएस
वड़ोदरा (गुजरात)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment