भारत ने गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को बनाया हथियार: मोदी

Last Updated 16 Nov 2022 12:26:37 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बेंगलुरु टेक समिट’ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि भारत को अब लालफीताशाही के लिए नहीं जाना जाता, बल्कि इसकी पहचान निवेशकों को हर तरह की सुविधा देने वाले देश के रूप में है।

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन भाषण में कहा कि 2021 के बाद से यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या दोगुनी हो गई है।

उन्होंने कहा, ”आपके निवेश और हमारे नवाचार से चमत्कार हो सकता है। आपका भरोसा और हमारी तकनीकी प्रतिभा मिलकर कुछ भी कर सकते हैं।”

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment