जी20 के तीन सत्र में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आज इंडोनेशिया होंगे रवाना

Last Updated 14 Nov 2022 06:50:28 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के तीन प्रमुख सत्र खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य में भाग लेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को इंडोनेशियाई शहर बाली के लिए रवाना होंगे, जहां यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभावों सहित वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

क्वात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। क्वात्रा ने कहा कि मोदी जी-20 के कुछ नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर बाली जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दुनिया के कई अन्य नेता जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

क्वात्रा ने कहा कि इसके अलावा, मोदी कुछ विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। भारत 1 दिसंबर, 2022 से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment