तमिलनाडु में पीएफआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य को एनआईए ने हिरासत में लिया

Last Updated 22 Sep 2022 11:55:03 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कोयंबटूर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य ए.एस. इस्माइल के आवास पर छापेमारी के दौरान उन्हें हिरासत में लिया।


तमिलनाडु में PFI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य को NIA ने हिरासत में लिया

सूत्रों ने कहा कि इस्माइल के खिलाफ कार्रवाई देश भर के 11 राज्यों में सुबह से चल रही छापेमारी का हिस्सा है।

एनआईए ने इस्माइल को कोयंबटूर के करुंबकुडी में हिरासत में लिया। पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि पीएफआई के खिलाफ देशभर में की जा रही यह सबसे बड़ी छापेमारी है।

पीएफआई के अध्यक्ष ओ.एम.ए सलाम और इसके राष्ट्रीय महासचिव एलमाराम करीम को उत्तरी केरल के कोझीकोड में हिरासत में ले लिया गया है।

छापेमारी के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एनआईए को सुरक्षा मुहैया कराई।



चेन्नई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि यह छापेमारी संगठन के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की छापेमारी के तहत की जा रही है।

सूत्रों ने आईएएनएस को यह भी बताया कि केरल के पलक्कड़ में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के बाद, पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे, जिसमें पीएफआई द्वारा कैडरों को ट्रेनिंग देने और आरएसएस कार्यकर्ताओं और नेताओं की सूची तैयार करना शामिल है।

 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment