CUET-UG Result 2022: आज रात 10 बजे घोषित किए जाएंगे सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट

Last Updated 15 Sep 2022 11:59:21 AM IST

कॉलेजों में एडमिशन की राह देख रहे देश भर के लाखों छात्रों के लिए सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज यानी 15 सितंबर सीयूईटी-यूजी के परिणाम घोषित किया जा रहा है। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि सीयूईटी-यूजी के नतीजे गुरुवार रात करीब 10 बजे घोषित किए जाएंगे। देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली गई
थीं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक गुरुवार रात 10 बजे तक सीयूईटी-यूजी के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इससे पहले नतीजे गुरुवार दोपहर तक घोषित किए जाने की योजना थी हालांकि अब ये रात 10 बजे घोषित किया जाएगा।

सीयूईटी यूजी के रिजल्ट के आधार पर विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी कट ऑफ लिस्ट तैयार करेंगे। इसके आधार पर ही छात्र दाखिला हासिल कर सकेंगे। विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनने के इच्छुक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

सीयूईटी (यूजी) 2022 का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त को पूरा हो गया था। परीक्षाओं का पहला चरण बीते माह 15 जुलाई से शुरू हुआ था। यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि सभी छह चरणों की इस परीक्षा के लिए कुल 14.90 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। पूरे देश में इन परीक्षाओं के दौरान छात्रों की उपस्थिति लगभग 60 प्रतिशत रही। सीयूईटी (यूजी) की परीक्षा भारत के बाहर मस्कट, रियाद, दुबई, मनामा, दोहा, काठमांडू, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत जैसे विदेशी शहरों में भी आयोजित की गई थी। भारत में यह 239 शहरों के 444 परीक्षा केंद्रों में यह टेस्ट आयोजित किया गया।

दिल्ली विश्वविद्यालय समेत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के माध्यम से ही होने हैं।

अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की बात की जाए तो जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कई स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को लागू करने का फैसला किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment