सिसोदिया के घर CBI का छापा, कांग्रेस बोलीं- कीमत ईमानदार व्यक्ति को चुकानी पड़ती है

Last Updated 19 Aug 2022 03:23:31 PM IST

राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


कांग्रेस ने कहा कि इस प्रकार की प्रक्रियाओं में कीमत ईमानदार व्यक्ति को चुकानी पड़ती है। कांग्रेस के संचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी होता है कि जब वह एजेंसी सही काम भी करे, तब भी उसके कदम को शक की ²ष्टि से देखा जाता है। ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं।

खेड़ा दिल्ली की दिवंगत मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सलाहकार थे। शीला सरकार ने 2013 में सत्ता खो दी थी। दीक्षित ने 15 सालों तक दिल्ली पर शासन किया।

पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए आप और भाजपा ने हाथ मिलाया, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा को अब आप की जरूरत नहीं है इसलिए छापेमारी की जा रही है।

मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को अपने घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और कहा, 'देश के लिए अच्छा काम करने वालों को परेशान किया जा रहा है।' सिसोदिया ने सीबीआई के अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि वो हर कदम पर जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे ताकि सच्चाई जल्द ही सामने आ सके।

उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं और आज तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है। इस मामले में भी कुछ नहीं आएगा। अच्छी शिक्षा का मेरा काम नहीं रोका जा सकता।

सिसोदिया ने कहा, वे दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के अद्भुत कार्यों से निराश हैं। इसलिए वह दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों के खिलाफ साजिश रच रहे है, ताकि अच्छे कामों को रोका जा सके। हम दोनों पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। सच्चाई सामने आएगी।

सीबीआई दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में राष्ट्रीय राजधानी और 7 अन्य राज्यों में 21 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment