जयशंकर की चीन को चेतावनी, कहा- शांति भंग की तो पड़ेगा संबंधो पर असर

Last Updated 13 Aug 2022 09:18:35 AM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि अगर चीन ने सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग की तो इसका असर द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा।


एस. जयशंकर

दो साल पहले लद्दाख में संघर्ष के बाद चीन के साथ खराब संबंधों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा: "हमने (कोर) कमांडरों के स्तर पर 15 दौर की बातचीत की है और कमांडरों के साथ विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं। कुछ प्रगति हुई है, कुछ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, क्योंकि पक्ष उन स्थानों से पीछे हट रहे हैं जहां वे बहुत करीब हैं।"

उन्होंने कहा, "अभी भी कुछ जगहें हैं जहां उन्होंने ऐसा नहीं किया है, लेकिन हमने लगातार यह स्थिति बनाए रखी है कि अगर चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है, तो इसका संबंधों पर असर पड़ेगा।"

जयशंकर ने कहा, "मैंने 2020 और 21 में कहा है और 2022 में भी कहना जारी रखता हूं - हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं। यह सामान्य नहीं हो सकता है यदि सीमा की स्थिति सामान्य नहीं है और सीमा की स्थिति अभी सामान्य नहीं है।"

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment