कर्नाटक : अंतरधार्मिक विवाह को लेकर 2 लोगों की मौत के बाद तनाव

Last Updated 11 Aug 2022 05:41:04 PM IST

कर्नाटक के कोप्पला जिले में गुरुवार को एक अंतरधार्मिक विवाह के बाद हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतकों की पहचान हुलिहैदर गांव निवासी पशावली मोहम्मद साबा (27) और यंकप्पा शामप्पा तलवाड़ा (44) के रूप में हुई है। घायल युवक धर्मन्ना नागलिंगप्पा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


अंतरधार्मिक विवाह को लेकर 2 लोगों की मौत

यह घटना गंगावती शहर के पास कनकगिरी तालुक के हुलिहैदर गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक, मारे गए पशावली मोहम्मद साबा ने तलवर समुदाय की लड़की से शादी की थी।

तलवर समुदाय के लोग इस बात से नाराज थे और गांव में स्थिति तनावपूर्ण थी। पुलिस का कहना है कि दूल्हे पशावली मोहम्मद साबा तलवार गली में फूल तोड़ने गए थे, तभी यंकप्पा ने उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।

इसके तुरंत बाद, सैकड़ों युवकों ने यंकप्पा के घर पर हमला किया और गांव में उसके साथ मारपीट की। घटना में गंभीर रूप से घायल यंकप्पा की अस्पताल में मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे एसपी अरुणागशु गिरि स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

मामले में आगे की जांच जारी है।
 

आईएएनएस
कोप्पला, (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment