CUET UG को लेकर आया बड़ा अपडेट, NTA ने बदली परीक्षा की तारीख

Last Updated 07 Aug 2022 03:43:24 PM IST

प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 17 विभिन्न राज्यों के कई परीक्षा केंद्रों के लिए 4 अगस्त 2022 को होने वाली सीयूईटी (यूजी) परीक्षा को 12 अगस्त 2022 तक स्थगित कर दिया गया।


सीयूईटी यूजी

यूजीसी के मुताबिक, अब स्थगित परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बजाय 24-28 अगस्त को होगी। इन परीक्षाओं के लिए नए एडमिट कार्ड सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (यूजी) का दूसरा स्लॉट 4 अगस्त से शुरू हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, 5 अगस्त 2022 को पहली पाली के लिए निर्धारित परीक्षा 20 केंद्रों पर स्थगित कर दी गई थी। वहीं दूसरी पाली में 5 अगस्त 2022 को होने वाली परीक्षा को देश के विभिन्न राज्यों के 30 केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया।

दरअसल न केवल शुक्रवार को बल्कि गुरुवार को भी विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 17 विभिन्न राज्यों के कई परीक्षा केंद्रों के लिए 4 अगस्त 2022 को होने वाली सीयूईटी (यूजी) परीक्षा को 12 अगस्त 2022 तक स्थगित कर दिया गया था। यूजीसी के मुताबिक अब स्थगित परीक्षा को 12 से 14 अगस्त के बजाय 24-28 अगस्त को लिया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए नए एडमिट कार्ड सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। यूजीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 15811 उम्मीदवारों ने 12 से 14 अगस्त के बीच परीक्षा लिए जाने पर आपत्ति दर्ज की थी और अलग तारीख का अनुरोध किया था।

इस बीच रविवार को भारत भर में कुल 63 हजार से अधिक छात्र सीयूईटी-यूजी की परीक्षा दे रहे हैं। शुक्रवार और गुरुवार को परीक्षा के पहले और दूसरे दिन हजारों छात्रों को तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार के मुताबिक रविवार सुबह के सत्र की देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों में अच्छी शुरूआत हुई है। एनटीए ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं कि परीक्ष सुचारू रूप से आयोजित की जाए। इसके लिए एनटीए ने एक विशेष शिकायत निवारण ई-मेल आईडी भी बनाई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment