भगत सिंह को 'आतंकवादी' कहने पर सिमरनजीत मान के खिलाफ शिकायत दर्ज

Last Updated 19 Jul 2022 07:40:57 AM IST

दिल्ली भाजपा के एक नेता ने पंजाब के संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की कथित तौर पर एक आतंकवादी से तुलना करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।


भगत सिंह को 'आतंकवादी' कहने पर दिल्ली बीजेपी नेता ने संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

15 जुलाई को, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता मान ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया, "समझने की कोशिश करो, भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी को मार डाला था, उसने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह को मार डाला था। उसने नेशनल असेंबली में एक बम फेंका था। अब, आप मुझे बताएं कि भगत सिंह आतंकवादी थे या नहीं।"

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव, टीना कपूर शर्मा ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत में कहा, "हम सिमरनजीत सिंह मान के हमारे महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के प्रति बयानों से बहुत आहत हैं, जिन्होंने हमारे देश के लिए कम उम्र में अपना जीवन बलिदान कर दिया। हमारे स्वतंत्रता सेनानी के लिए उनका बयान एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हर व्यक्ति को प्रभावित करता है। "

खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।



भाजपा नेता ने आईएएनएस से कहा कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी और धरती के सच्चे सपूत को आतंकवादी कहना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और इससे हमारे देश में अशांति फैल सकती है क्योंकि उन्होंने करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है।

संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए शर्मा ने कहा कि मान के बयान शर्मनाक और नफरत से भरे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment