नीट परीक्षा में रैकेट का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

Last Updated 19 Jul 2022 08:23:56 AM IST

मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम (एमबीबीएस) में दाखिले से संबंधित नीट परीक्षा में मदद करने के उद्देश्य से वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर कथित तौर पर परीक्षा देने वालों, संदिग्ध मास्टरमाइंड और पर्चा हल करने वालों सहित आठ लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।


नीट परीक्षा में रैकेट का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

प्राथमिकी के अनुसार, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा रविवार को आयोजित नीट परीक्षा में दिल्ली और हरियाणा के कई केन्द्रों पर वास्तविक अभ्यर्थियों की जगह दूसरे लोगों के परीक्षा देने की साजिश की सूचना मिली थी।

आरोप है कि फर्जी अभ्यर्थियों की योजना मोटी रकम लेकर नीट यूजी परीक्षा, 2022 में वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर भाग लेने और परीक्षा देने की थी। यह परीक्षा एमबीबीएस में दाखिले के लिए होती है।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों से उनका यूजर आईडी और पासवर्ड ले लिया था तथा अपनी पसंद का परीक्षा केन्द्र पाने के लिए आवश्यक बदलाव भी किए थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment