देश की रक्षा अब सीमाओं तक सीमित नहीं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश की रक्षा अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित न होकर बहुत व्यापक हो गई है इसलिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है, जिसे ध्यान में रखकर सरकार एक नए रक्षा इकोसिस्टम का विकास कर रही है।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
मोदी ने सोमवार को यहां नौसेना के पहले स्वावलंबन सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे बहुत व्यापक हो गए हैं और युद्ध के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं।
उन्होंने कहा, पहले हम सिर्फ जमीन, समुद्र और आकाश तक ही अपने डिफेंस की कल्पना करते थे।
अब दायरा अंतरिक्ष की तरफ बढ़ रहा है, साइबरस्पेस की तरफ बढ़ रहा है, आर्थिक, सामाजिक स्पेस की तरफ बढ़ रहा है। जैसे-जैसे भारत ग्लोबल स्टेज पर खुद को स्थापित कर रहा है, वैसे-वैसे दुष्प्रचार तथा अपप्रचार के माध्यम से लगातार हमले हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भरता हासिल कर हमारे हितों को हानि पहुंचाने वाली ताकतें चाहे देश में हों या फिर विदेश में, उनकी हर कोशिश को नाकाम करना है।
| Tweet![]() |