कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर बिहार में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती

Last Updated 18 Jul 2022 04:37:24 PM IST

बिहार के उन जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है जो कांवड़ियों की भारी भीड़ के लिए जाने जाते हैं।


(फाइल फोटो)

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने कहा कि मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नौगछिया और बांका जैसे जिलों को 3000 पुलिस कर्मियों और भारी संख्या में होमगार्ड जवान उपलब्ध कराया गया है क्योंकि ये जिले कांवड़ियों के इकट्ठा होने के लिए जाने जाते हैं।

गंगवार ने कहा, ‘‘ये 6000 कर्मी घुड़सवार इकाइयों और आंसू गैस के दस्तों के अलावा होंगे।’’

उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में जमालपुर रेलवे पुलिस जिला को भी अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जा रहा है।

गंगवार ने कहा, ‘‘अतिरिक्त बल की यह तैनाती 40-45 दिनों तक तीर्थयात्रियों की आवाजाही के दौरान जारी रहेगी ।

भगवान शिव के मंदिरों में इस महीने के दौरान विशेष रूप से सोमवार को भारी भीड़ देखी जाती है।

कोविड-19 के चलते पिछले कुछ वर्षों में पूजा स्थलों तक पहुंचने से वंचित रहे भक्तों के बीच इस बार भारी उत्साह देखा जा रहा है।

बिहार के कांवड़िये पडोसी राज्य झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचकर वहां गंगाजल चढ़ाते हैं।
 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment