जगदीप धनखड़ ने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और हाशिए के लोगों की भलाई के लिए काम किया : मोदी

Last Updated 16 Jul 2022 09:05:39 PM IST

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया।


ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं महिलाएं और हाशिए के लोगों की भलाई के लिए काम किया है,। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि धनखड़ को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है और वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि वह राज्यसभा में एक उत्कृष्ट सभापति होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।"

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार होंगे। जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले धनखड़ समाजवादी पृष्ठभूमि के रहे हैं और वह पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सर्वोच्च नीति निर्धारक ईकाई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने धनखड़ को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment