वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कोविड पॉजिटिव
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
![]() कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो) |
गुलाम नबी आजाद ने एक ट्वीट में कहा, "मेरा आज कोविड परीक्षण पॉजिटिव निकला है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं।"
हाल ही में देश में रोजाना सामने आने वाले कोविड मामलों की संख्या में तेजी आई है।
हालांकि, हालिया उछाल के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,923 मामले दर्ज किए गए। वहीं सोमवार को कोरोना के 12,781 मामले सामने आए थे।
साथ ही रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है।
जहां डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 2,55 फीसदी पर आ गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.67 फीसदी है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,88,641 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.85 करोड़ से अधिक हो गई।
मंगलवार की सुबह तक, कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 196.32 करोड़ से अधिक हो गया।
| Tweet![]() |