प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

Last Updated 18 Jun 2022 11:15:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कार्त-ए-परवान गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले को बर्बर करार देते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कल्याण की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल के गुरुद्वारे पर हुए बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा, काबुल में कार्त-ए-परवान गुरुद्वारे पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। मैं इस बर्बर हमले की निंदा करता हूं, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

आपको बता दें कि, शनिवार को काबुल के कार्त-ए-परवान इलाके में स्थित गुरुद्वारे में सुबह करीब साढ़े छह बजे तीन धमाके हुए।

इन धमाकों में एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment