अग्निपथ प्रदर्शन: आज ‘बिहार बंद’ का एलान, दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान एक गिरफ्तार, 18 हिरासत में

Last Updated 18 Jun 2022 11:29:09 AM IST

केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन को देखते हुए आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है।


अग्निपथ प्रदर्शन: देश में 'अग्निपथ योजना' पर आज भी बवाल

सेना की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के छात्र-युवा संगठन आईसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने शनिवार को बिहार बंद की घोषणा की है। बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के दावा किए गए हैं। इधर, बंद की सुबह ही शरारती तत्व सक्रिय हो गए और जहानाबद जिले में एक खड़ी बस और ट्रक में आग लगा दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टेहटा सहायक थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने खड़ी एक बस में आग लगा दी। जहां आग लगाई गई वहीं एक ट्रक भी खड़ी थी, जिससे वह भी जल गई। इस बंद को कई दलों का नैतिक समर्थन भी दिया है।

इधर, बिहार बंद को लेकर प्रशसन और पुलिस सख्त नजर आ रही है। पटना में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पटना में सुबह से ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सडकों पर घूम-घूमकर सुरक्षा जायजा ले रहे हैं।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी संदिग्ध इलाकों में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई अप्रिय घटनाओं में 170 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने छात्रों से शांतिपूर्वक विरोध करने का आग्रह किया है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। इस बीच राज्य के 15 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके तहत सोशल नेटवर्किं ग साइट पर पाबंदी लगा दी गई है।

दिल्ली: अग्निपथ प्रदर्शन के दौरान एक गिरफ्तार, 18 हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना का विरोध कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि 18 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे खैरा मोड की ओर से 50-60 युवक मिलकर एमसीडी कार्यालय के गेट के पास ढांसा बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रहे थे और योजना को वापस लेने के नारे लगा रहे थे।

डीसीपी ने बताया कि इस बीच में सुरेंद्र शर्मा उर्फ फौजी नाम का एक व्यक्ति विरोध में शामिल हुआ और भड़काऊ भाषण से प्रदर्शनकारियों को भड़काना शुरू कर दिया, जिसके चलते कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को तुरंत तितर-बितर किया गया।

अधिकारी ने कहा कि 18 प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और उन पर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353 और 332 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

तमिलनाडु के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी, कई ट्रेनें रद्द

दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल, तिरुपुर, कोयंबटूर, मदुरै, सेलम, झोलरपेट, अरकोनम समेत पूरे तमिलनाडु के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में मुख्य सड़क की घेराबंदी शुरू कर दी है, जिससे सेना के अधिकारी मेस और अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों की ओर बढ़ रहे हैं।

कांचीपुरम और कुंभकोणम इलाकों में विरोध प्रदर्शन होने की खबर सामने आ रही हैं।

तमिलनाडु पुलिस हाई अलर्ट पर है। खुफिया जानकारी मिली है कि प्रदर्शन कर रहे युवा कई उत्तरी राज्यों में आगजनी और ट्रेनों को जलाने के बाद रेलवे स्टेशनों और रेलवे संपत्तियों पर हमलों का नेतृत्व कर सकते हैं।

शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के बाद सिकंदराबाद में पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। ऐसे में तमिलनाडु पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।

प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर दंगा नियंत्रण वाहनों को बुलाया गया हैं और सभी अग्निशमन विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है।

अग्निपथ विरोध-प्रदर्शन के कारण चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment