ED ने राहुल से पूछा- 50 लाख की रकम कहां से आई, बुधवार को फिर बुलाया
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन भी 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। राहुल को ईडी ने बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
![]() ED ने राहुल से पूछा- 50 लाख की रकम कहां से आई, फिर बुलाया |
ईडी का पहली बार सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई सवालों का जवाब सीधे नहीं दे पाए और कई सवालों का जवाव देने के बाद बदलाव भी किए। राहुल गांधी मंगलवार सुबह ईडी दफ्तर पहुंचे जहां ईडीके अधिकारियों ने उनसे इस मामले से जुड़े कई सवाल पूछे। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी से शेयर पैटर्न को लेकर पूछताछ की गई। ईडी ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्होंने एसोसिएट जर्नल लिमिटेड का एक शेयर 10 रुपए में खरीदा या 100 रुपए में और कुल कितने शेयर खरीदे?
इन शेयरों को खरीदने के लिए उनकी पैमेंट कैसे और किस अकाउंट से की गई? राहुल गांधी से ईडी ने पूछा कि आखिर एजेएल को अदा की गई 50 लाख रुपए की रकम कहां से आई? यही नहीं एजेंसी ने पूछा कि क्या उन्हें इस रकम के एवज में नेशनल हेराल्ड की संपत्ति मिल जाएगी? उनसे एजेंसी ने यह भी पूछा कि यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी किस लिए बनाई।
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले को लेकर ईडी राहुल गांधी से दूसरे दिन पूछताछ कर रही है। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। पहली बार ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे राहुल गांधी ने अधिकांश सवालों पर चुप्पी साध ली। राहुल गांधी से पहले दिन यंग इंडिया एवं एजेएल से जुड़े सवाल पूछे गए। ईडी ने राहुल गांधी से यंग इंडिया की परिसंपत्तियों की जानकारी मांगी।
पहले राउंड की पूछताछ के दौरान दस्तावेजों के आधार पर राहुल के सामने सवालों की बौछार की गई। कुछ ट्रांजेक्शन दिखाए गए और पूछा गया कि क्या उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी है? अगर है तो बताएं? दूसरे राउंड की पूछताछ में सबसे पहले राहुल गांधी से कोलकाता की उस कंपनी को लेकर सवाल दागा गया जिसे फर्जी बताया गया। दस्तावेजों को देखने से ईडी को ऐसा लग रहा है कि इस फर्जी कंपनी के जरिए उस कंपनी को 50 लाख रुपए दिए गए जिसमें राहुल और सोनिया दोनों के 38 फीसद शेयर रहे।
यंग इंडिया में सोनिया-राहुल की 76% हिस्सेदारी
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1938 में पांच हजार से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत की थी जिसका प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड करती थी। अखबार की माली हालत खराब होने के कारण कांग्रेस ने इसे 90.25 करोड़ रुपए का कर्ज दिया लेकिन 2008 में ये अखबार बंद हो गया।
साल 2010 में कांग्रेस ने यंग इंडिया नाम से कंपनी बनाई और केवल 50 लाख रुपए लेकर उसे एजेएल से 90.25 करोड़ रुपए का कर्ज वसूलने का अधिकार दे दिया। यंग इंडिया में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 76 फीसद हिस्सेदारी है. जिसे लेकर बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने अदालत में गांधी परिवार पर यंग इंडिया के जरिए एजेएल की हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति को हथियाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
| Tweet![]() |