वैध टिकट के बाद भी यात्रा से रोका, एयर इंडिया पर 10 लाख का जुर्माना

Last Updated 15 Jun 2022 02:20:10 AM IST

नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि उसने वैध टिकट होने के बावजूद यात्रियों को विमान पर नहीं चढ़ने देने और इसके बाद अनिवार्य मुआवजा नहीं देने पर ‘एयर इंडिया’ पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।


वैध टिकट के बाद भी यात्रा से रोका, एयर इंडिया पर 10 लाख का जुर्माना

डीजीसीए ने एक बयान जारी करके कहा ‘‘इसके बाद डीजीसीए द्वारा जांच का सिलसिला शुरू हुआ और बेंगलुरू, हैदराबाद तथा दिल्ली में हमने निगरानी की।

हमने पाया कि एयर इंडिया के मामले में यात्रियों को मुआवजा देने के संबंध में नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।’’

बयान में कहा गया कि यह गंभीर चिंता का विषय है, जो अस्वीकार्य है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment