कैबिनेट ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच एमओयू को मंजूरी दी

Last Updated 08 Jun 2022 09:11:02 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी।


स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच एमओयू को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार (डीबीटी) तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और अंतर्राष्ट्रीय एड्स वैक्सीन पहल (आईएवीआई), यूएसए के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है।

यह एचआईवी, टीबी, कोविड-19 और अन्य उभरती संक्रामक और उपेक्षित बीमारियों को रोकने और उनका इलाज करने के लिए नए, बेहतर और नवोन्मेषी (इनोवेटिव) जैव चिकित्सा उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के विकास में योगदान करेगा।

यह समझौता ज्ञापन पारस्परिक हित के क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग की रूपरेखा के अंतर्गत भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment