IND vs ENG, 3rd Test Day 5: जडेजा के नाबाद जुझारू बावजूद, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 22 रन से हराया

Last Updated 15 Jul 2025 11:32:46 AM IST

रविंद्र जडेजा के नाबाद जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को यहां लार्डस में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां 22 रन से हार का सामना करना पड़ा।


लंदन : भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के रूप में अंतिम विकेट गिरने पर जीत का जश्न मनाते इंग्लैंड के खिलाड़ी।

जिससे इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। स्पिनर शोएब बशीर (छह रन पर एक विकेट) ने मोहम्मद सिराज (04) को बोल्ड कर इंग्लैंड को जीत दिलाई। 

इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर (55 रन पर तीन विकेट), कप्तान बेन स्टोक्स (48 रन पर तीन विकेट) और ब्राइडन कार्स (30 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया। क्रिस वोक्स (21 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया। आर्चर ने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ ही खेला था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 82 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन जडेजा (नाबाद 61 रन, 181 गेंद, चार चौके, एक छक्का) ने नितीश कुमार रेड्डी (13) के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30, जसप्रीत बुमराह (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी कर अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा।

भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 58 रन से की। टीम को तेजी से टूटती और असमान उछाल वाली पिच पर 135 रन की और जरूरत थी। भारत को 1932 के बाद से इस प्रतिष्ठित मैदान पर अपनी चौथी जीत के लिए बल्लेबाजों से आक्रामक प्रदर्शन की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

पहले घंटे के अंदर ऋषभ पंत (12 गेंद पर नौ रन), लोकेश राहुल (58 गेंद पर 39 रन) और वाशिंगटन सुंदर (चार गेंद पर शून्य) के आउट होने से भारत की हार लगभग तय नजर आने लगी थी। 

जडेजा और रेड्डी ने हालांकि आठवें विकेट के लिए 30 रन जोड़कर विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया लेकिन वोक्स ने लंच से पहले की अंतिम गेंद पर रेड्डी को विकेटकीपर जेम्स स्मिथ के हाथों कैच करा दिया। भारत को राहुल और पंत की जोड़ी से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये दोनों 18 गेंद के भीतर आउट हो गए।

पंत को पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी और वह आर्चर की तूफानी गेंदबाजी के सामने असहज दिखे। गेंद के बल्ले पर लगने के बाद उन्हें दर्द हो रहा था।

पंत ने बारबडोस में जन्मे इस गेंदबाज की गेंद पर फ्लिक और एक हाथ से ड्राइव लगाकर दो चौकों से अंतर पैदा करने की कोशिश की लेकिन आर्चर ने सीधी गेंद पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया जो पूरी तरह से फिट नहीं थे। आर्चर ने इसके बाद पैवेलियन लौट रहे पंत से कुछ कहा।

अब सभी की नजरें राहुल पर टिकी थी लेकिन पंत के आउट होने के तीन ओवर के भीतर वह भी पैवेलियन लौट गए। 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नर्सरी एंड से शानदार गेंदबाजी की और फॉर्म में चल रहे राहुल को पगबाधा किया। स्टोक्स की अपील को मैदानी अंपायर ने नकार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

इंग्लैंड की दूसरी पारी को चार विकेट चटकाकर जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले वाशिंगटन सुंदर खाता खोले बिना आर्चर की गेंद पर उन्हीं को वापस कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर सात विकेट पर 82 रन हो गया। जडेजा और रेड्डी ने विकेटों के पतन पर कुछ देर के लिए विराम लगाया लेकिन वोक्स ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। 

स्कोर बोर्ड

इंग्लैंड (पहली पारी) -    387
भारत (पहली पारी) -    387
इंग्लैंड (दूसरी पारी) -    192 

भारत (दूसरी पारी) -
यशस्वी जायसवाल का. स्मिथ बो. आर्चर     00
केएल राहुल पगबधा बो स्टोक्स    39
करुण नायर पगबाधा बो. कार्स     14
शुभमन गिल पगबाधा बो. कार्स     06
आकाशदीप बो. बेन स्टोक्स     01
ऋषभ पंत बो. आर्चर     09
रविंद्र जडेजा (नाबाद)    61
वाशिंगटन सुंदर का. एंड बो. आर्चर     00
नितीश कुमार रेड्डी का. स्मिथ बो. वोक्स     13
जसप्रीत बुमराह का. स्थानापन्न बो. स्टोक्स     05
मोहम्मद सिराज बो. बशीर     04
अतिरिक्त -     18
कुल - (74.5 ओवर में सभी आउट)    170
विकेटपतन - 1/5, 2/41, 3/53, 4/58, 5/71, 6/81, 7/82, 8/112, 9/147
गेंदबाजी - वोक्स 12-5-21-1, आर्चर 16-1-55-3, स्टोक्स 24-4-48-3, कार्स 16-2-30-2, रूट 1-0-1-0, बशीर 5.5-1-6-1

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment