यूपी में आज जमीन पर उतरेंगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और इस दौरान उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
वह 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।
इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज भी शिरकत करेंगे। पीएमओ के मुताबिक इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री कानपुर देहात स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख जाएंगे।
राष्ट्रपति कोविंद के साथ वह गांव में पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद वे बीआर आंबेडकर भवन जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक घर ‘मिलन केंद्र’ भी जाएंगे। मोदी परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे।
एमएसएमई में सर्वाधिक परियोजनाएं गौतमबुद्धनगर में : जीबीसी थ्री में प्रदेश में एमएसएमई के 4459 करोड़ के प्रोजेक्ट लग रहे हैं।
इनमें प्रमुख रुप से आगरा में दो, अलीगढ़ में तीन, अमेठी में दो, अयोध्या में एक, बाराबंकी में सात, बरेली में दो, चंदौली में एक, इटावा में एक, फतेहपुर में दो, फिरोजाबाद में एक, गौतमबुद्धनगर में 40, गाजियाबाद में छह, गोरखपुर में छह, हरदोई में चार, हाथरस में एक, जौनपुर में एक, कानपुर देहात में चार, कानपुर नगर में चार, लखीमपुर खीरी में एक, लखनऊ में आठ, मथुरा में 15, मेरठ में एक, मुरादाबाद में एक, प्रयागराज में एक, सहारनपुर में एक, शाहजहांपुर में एक, सीतापुर में एक और वाराणसी में दो सहित अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट लग रहे हैं।
| Tweet![]() |