कश्मीर के शोपियां में विस्फोट, 3 जवान घायल

Last Updated 02 Jun 2022 10:21:22 AM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


कश्मीर विस्फोट में 3 जवान घायल (प्रतिकात्मक फोटो)

सेना ने एक बयान में कहा, "तड़के लगभग 3.00 बजे, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सीओबी से एक ऑपरेशन शुरू किया गया था, जो सामान्य क्षेत्र पटिटोहलन में घेरा और तलाशी के लिए शुरू किया गया था। लक्षित क्षेत्र में जाने के दौरान, टीम की ओर से उपयोग में लाए जाने वाले वाहन में विस्फोट हुआ। इसके परिणामस्वरूप भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए।"

"विस्फोट या तो आईईडी या ग्रेनेड या वाहन में बैटरी खराब होने से होने की संभावना है। विवरण का पता लगाया जा रहा है।"

सेना ने कहा कि घायल कर्मियों को तुरंत स्थानांतरित कर दिया गया और जिला अस्पताल, शोपियां में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद 92 बेस अस्पताल, श्रीनगर ले जाया गया।

सेना ने कहा, "एक सैनिक की हालत गंभीर है, जबकि दो अन्य घायलों की हालत स्थिर है।"

 

"प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और भागने के सभी संभावित रास्तों को सील कर दिया गया है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है।"

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंस्पेक्टर जनरल पुलिस कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट में कहा, "शोपियां के सेडो में एक निजी किराए के वाहन के अंदर एक विस्फोट हुआ। तीन सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment