पीएफआई, संबद्ध संगठन की 68 लाख की राशि कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने धनशोधन जांच के सिलसिले में इस्लामी संगठन पीएफआई और उससे संबद्ध संगठन ‘रिहैब इंडिया फाउंडेशन’ (आरआईएफ) की 68.62 लाख रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि कुर्क की है।
![]() पीएफआई, संबद्ध संगठन की 68 लाख की राशि कुर्क |
संघीय जांच एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत दोनों संगठनों के कुल 33 बैंक खाते कुर्क किये गये हैं।
ईडी ने एक बयान में कहा कि पीएफआई के 23 खाते हैं, जिनमें 59,12,051 रुपये हैं और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 10 खातों में 9,50,030 रुपये हैं।
बयान में कहा गया है, ‘इस प्रकार, कुल 68,62,081 रुपये की राशि को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है।’
इस घटनाक्रम के बाद, पीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मीडिया रिपोटरें के अनुसार यह हमारे संज्ञान में आया है कि ईडी ने पीएफआई के बैंक खातों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
हम इस रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं और कल एक बयान जारी करेंगे।’’
| Tweet![]() |