प्रधानमंत्री ने बरेली सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया

Last Updated 31 May 2022 10:22:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए सड़क हादसे से अत्यंत दुख हुआ है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे।"

बरेली जिले में मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई एक एम्बुलेंस में यात्रा कर रहे सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई, जब एम्बुलेंस एक डिवाइडर से टकरा गई और फिर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई।



जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब ड्राइवर को नींद आ गई और वह सो गया। एम्बुलेंस एक मरीज और उसके परिवार के सदस्यों को दिल्ली ले जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment