अमित मालवीय ने राज्यसभा नामांकन को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार अपनी मंडली से आगे नहीं देख सकता

Last Updated 30 May 2022 07:15:20 PM IST

भाजपा ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गांधी परिवार अपनी मंडली से आगे नहीं देख सकता।


अमित मालवीय (फाइल फोटो)

भाजपा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए स्थानीय लोगों को नामांकन का मौका देने से इनकार करके अपनी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र इकाइयों को निराश किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र इकाइयों को राज्यसभा के लिए स्थानीय लोगों के नामांकन से इनकार करके निराश किया है। गांधी परिवार अपनी मंडली से आगे नहीं देख सकता।"

मालवीय ने आगे कहा कि कांग्रेस को राजस्थान से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए एक भी सक्षम व्यक्ति नहीं मिला। क्या अशोक गहलोत ने राजस्थान के हित को गांधी परिवार के लिए गिरवी रख दिया है, ताकि वह मुख्यमंत्री बने रह सके, यह राजस्थान के लोगों का अपमान है।

राज्यसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावी राज्यों में भी असंतोष बढ़ गया है, क्योंकि पार्टी ने नामांकन के लिए बाहरी व्यक्तियों को चुना है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है, जबकि राजस्थान से मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को टिकट दिया गया है।

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 जून को 15 राज्यों में होंगे।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment