प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दी बधाई

Last Updated 30 May 2022 06:55:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफल होने वाले सभी लोगों को बधाई दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

ट्वीटों की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने कहा, "उन सभी को बधाई, जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफलता हासिल की है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं, जो भारत की विकास यात्रा के उस एक महत्वपूर्ण क्षण में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मैं उन लोगों की निराशा को भली-भांति समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये वो उत्कृष्ट युवा हैं, जो किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।"

लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 और अंकिता अग्रावल ने ऑल इंडिया रैंक 2 और गामिनी सिंगला ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया है।

आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। हालांकि आयोग ने सफल परीक्षार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

आयोग ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 244, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 73, अन्य पिछड़ा वर्ग के 203, अनुसूचित जाति के 105 और अनुसूचित जनजाति के 60 परीक्षार्थी शामिल हैं।

हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment