जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 72 घंटे में मार गिराए 10 आतंकी, अवंतीपोरा और सौरा में 4 आतंकवादी ढेर

Last Updated 27 May 2022 10:16:32 AM IST

कश्मीर में पिछले तीन दिनों में विभिन्न सुरक्षा अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी संगठनों से जुड़े दस आतंकवादी मारे गए। मारे गए 10 आतंकवादियों में से तीन जैश-ए-मोहम्मद के थे और सात लश्कर के हैं।


श्रीनगर: पिछले 72 घंटों में 10 आतंकी हुए ढेर (प्रतिकात्मक फोटो)

बुधवार को कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों सहित अवंतीपोरा और श्रीनगर के सौरा इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल चार आतंकवादी मारे गए।



जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट में कहा, "कश्मीर घाटी में तीन दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन और लश्कर-ए-तैयबा के सात आतंकवादी समेत दस आतंकवादी मारे गए। अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझाया गया।"

विजय कुमार ने ट्वीट किया कि दोनों मारे गए आतंकवादियों की पहचान शहीद मुश्ताक भट निवासी हफरू चदूरा बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकीपोरा पुलवामा के रूप में हुई
है। उन्होंने लश्कर कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार को मार डाला था। उनके पास से एक एके 56 राइफल, चार ए मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद हुई है।

 

श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के 2 आतंकवादी

मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के सौरा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे और स्थानीय निवासी थे।

पुलिस ने कहा, "लश्कर-ए-तैयबा के दो मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है, जो ट्रेन्ज शोपियां के निवासी हैं और जिन्हें 'सी' श्रेणी में रखा गया था। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment