तेलंगाना में बालकनी गिरने से 4 की मौत
Last Updated 29 Apr 2022 11:18:54 PM IST
तेलंगाना के यादाद्री भुवनागिरि जिले में शुक्रवार को दो मंजिली एक इमारत की बालकनी गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
![]() तेलंगाना में बालकनी गिरने से 4 की मौत |
घटना यादगिरिगुट्टा कस्बे में हाईवे के पास हुई। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है, क्योंकि मलबे में छह और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
मृतकों की पहचान दशरथ, श्रीनु, उपेंद्र और श्रीनिवास के रूप में हुई है।
घायलों को भुवनागिरी क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने अन्य विभागों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
इमारत के सामने के हिस्से में दो दुकानें चल रही थीं, जबकि पीछे की तरफ दो परिवार रह रहे थे।
| Tweet![]() |