पटियाला में हिंसक झड़प पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट

Last Updated 29 Apr 2022 11:04:44 PM IST

पंजाब के पटियाला में काली माता मंदिर के पास दो धार्मिक समूहों के कार्यकर्ताओं में आपस में हिंसक झड़प पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया और पंजाब चीफ सेक्रेटरी को पत्र भी लिखा है।


पटियाला में हिंसक झड़प

दरअसल हिंसा में हुए पथराव के कारण कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आयोग ने मामले पर चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी को पत्र लिख 7 दिन में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

पटियाला में हिंसक झड़प के बाद महौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया है, उन्होंने कहा कि, पटियाला में दो पक्षों के बीच हुई झड़प बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने डीजीपी से बात की है, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जानकारी के अनुसार, जुलूस निकालने को लेकर यह हिंसा हुई और पुलिस पर हमला किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी थी, इस कारण नाराज होकर दोनों पक्षों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment