जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शहीद हुए एसपीओ के परिवार से मिले 15 कॉर्प्स के जीओसी
Last Updated 30 Mar 2022 03:51:48 PM IST
श्रीनगर मुख्यालय में सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. पांडे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शहीद हुए एसपीओ और मारे गए उनके भाई के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
![]() श्रीनगर मुख्यालय में सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. पांडे |
27 मार्च को आतंकवादियों के एक हमले में एसपीओ इशफाक अहमद शहीद हो गए थे और साथ ही उनके भाई उमर जान की भी मौत हो गई थी। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए बडगाम के चटाबुग गांव पहुंचे।
गांव के दौरे के दौरान जीओसी के साथ सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने शोक संतप्त परिवार को बताया कि दोनों भाई जवान और बहादुर थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
| Tweet![]() |