प्रधानमंत्री और कांग्रेस ने एक दूसरे पर काव्यात्मक अंदाज में तंज किए

Last Updated 08 Feb 2022 09:16:23 AM IST

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर काव्यात्मक अंदाज में तंज किए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर अहंकार का आरोप लगाया तो पलटवार करते हुए विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने वास्तविकता से मुंह मोड़ लिया है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की आलोचना में एक कविता कही। मोदी ने कहा, ‘‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जा, नहीं मानेंगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे। जरूरी हुआ तो वो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ देंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईना को भी तोड़ देंगे।’’

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी को टैग करते हुए पलटवार किया। पार्टी ने ट्वीट किया कि, ‘‘तुमने तो ओढ़ रखे हैं नकाब, दिन और रात में, तुम हकीकत से मुंह मोड़ चुके हो। लाशों पर लगाकर चुनावी अट्टहास, तुम शर्म कभी की छोड़ चुके हो। आईने से भले ही तुम कितना घबराओ, मगर देश के लोगों से क्यों नाता तोड़ चुके हो।’’

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का लोक सभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष जमीन से जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए उसे देश का विकास दिखाई नहीं दे रहा है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों से महलों में रहने के कारण कुछ लोग जमीन से कटे हुए हैं। ऐसे लोगों को छोटे किसानों और देश के आम लोगों से कोई मतलब नहीं है। इन लोगों को छोटे किसानों से नफरत है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment