60 फीसद मौत वैक्सीन नहीं लेने वालों की

Last Updated 23 Jan 2022 06:43:55 AM IST

कोरोना की मौजूदा (तीसरी) लहर में संक्रमण से मरने वाले 60 फीसद मरीज वो हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी।


60 फीसद मौत वैक्सीन नहीं लेने वालों की

यह दावा निजी अस्पताल मैक्स हेल्थकेयर ने अपनी स्टडी की बुनियाद पर किया है।

स्टडी के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर में जितनी मौतें हुई हैं, उनमें से 60 फीसद ने या तो वैक्सीन नहीं ली थी या दोनों डोज नहीं ली थीं।

मैक्स हेल्थकेयर ने अपने अध्ययन में कहा है कि तीसरी लहर में हुई मौतों में ज्यादातर 70 साल से अधिक उम्र के लोग थे, जो दिल के मरीज थे या शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे।

स्टडी के मुताबिक तीसरी लहर के दौरान अस्पतालों में बेड की कोई समस्या सामने नहीं आई।

इससे स्पष्ट है कि इस लहर में वायरस पहले की भांति गंभीर नहीं है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment