INS रणवीर विस्फोट: नौसेना प्रमुख ने शहीद हुए नौसैन्य कर्मियों के परिवार के प्रति जताई संवेदना

Last Updated 19 Jan 2022 12:39:53 PM IST

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर पर हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले तीन नौसेना कर्मियों के परिवारों के प्रति बुधवार को संवेदना व्यक्त की।


मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में ‘मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर’ (एमसीपीओ) प्रथम श्रेणी कृष्ण कुमार, एमसीपीओ द्वितीय श्रेणी सुरिंदर कुमार और एमसीपीओ द्वितीय श्रेणी एके सिंह की मौत हो गई थी और 11 अन्य लोग घायल हो गए थे।

भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा, ‘‘ नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मी, कृष्ण कुमार, सुरिंदर कुमार और एके सिंह के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिनकी 18 जनवरी 2022 को आईएनएस रणवीर पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान चली गई थी।’’

नौसेना ने कहा, ‘‘ हम इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ दृढ़ता से खड़े हैं।’’

आईएनएस रणवीर एक विध्वंसक जहाज है।

नौसेना ने मंगलवार को कहा था, ‘‘आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसैन्य कमान के क्रॉस कोस्ट अभियान पर तैनात था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था।’’

नौसेना ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है।

अगस्त 2013 में, आईएनएस सिंधुरक्षक पर हुए विस्फोटों में 18 नाविकों की मौत हो गई थी और पनडुब्बी मुंबई बंदरगाह पर डूब गई थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment