चंद्रबाबू नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Last Updated 18 Jan 2022 01:07:52 PM IST

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


एन. चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ने मंगलवार को ट्वीट किया कि वे कोरोना निगेटिव हैं।

उन्होंने यहां उन्दावल्ली स्थित अपने आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने लिखा, "मैं कोरोना संक्रमित हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा हूं। "

नायडू ने उनके संपर्क में आने वालों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट कराएं।

इससे पहले तेदेपा प्रमुख के बेटे और पार्टी महासचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

लोकेश ने बताया कि उनमें लक्षण नहीं है और वह ठीक महसूस कर रहे है, लेकिन जब तक वह पूरी तरह से रिकवर हो जाते तब तक तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।

लोकेश ने कहा, "मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी जल्द से जल्द टेस्ट करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें।"

इस बीच, एक अन्य तेदेपा नेता और पूर्व मंत्री देवीनेनी उमा कोरोना पॉजिटिव है।

उन्होंने ट्वीट किया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हैं और मुझमें हल्के लक्षण है मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर दिया है।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment