प्रत्याशियों के अपराधों का प्रकाशन सुनिश्चित कराएं
Last Updated 18 Jan 2022 02:04:09 AM IST
उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर निर्वाचन आयोग को दलों द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर प्रत्याशियों की आपराधिक पृष्ठभूमि और उनके चयन की वजह का प्रकाशन सुनिश्चित कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
![]() उच्चतम न्यायालय |
याचिका में राजनीतिक दलों की वेबसाइट पर जानकारी प्रकाशित कराने के साथ ही निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि सभी दल यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया में भी प्रकाशित करें और अगर इन निर्देशों का उल्लंघन होता है तो पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दाखिल करें।
पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह याचिका भाजपा नेता और अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने दाखिल की है।
| Tweet![]() |