वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा नेताओं के साथ की बजट पूर्व चर्चा

Last Updated 16 Jan 2022 06:40:29 PM IST

बजट पूर्व बैठक और चर्चा के अभियान में जुटी हुई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को भाजपा नेताओं के साथ बजट को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में भाजपा के 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअली शामिल होकर बजट को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

इस पूरी बैठक का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, और राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया। मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा समेत 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने बैठक में शामिल होकर अपने -अपने क्षेत्रों के विकास के लिए प्रभावी सुझावों को सामने रखा। संबधित राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा कुछ प्रमुख थिंक टैंक और मोर्चा के अध्यक्षों ने भी बजट को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।

बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया कि बजट पूर्व विचार विमर्श को लेकर बुलाई गई यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी, जिसमें कई सार्थक सुझाव भी आए। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने इन सुझावों की तारीफ करते हुए इन्हें नोट भी किया।

आईएएनएस से बात करते हुए अग्रवाल ने बताया कि बैठक में 20 के लगभग लिखित सुझाव भी प्राप्त हुए हैं और इन सबको एकत्र करके भाजपा की तरफ से इन्हें जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा जाएगा।

बजट को लेकर इस महत्वपूर्ण वर्चुअल चर्चा में उद्योगों, पेशेवरों, व्यापारिक समुदायों, शिक्षाविदों, अर्थशास्त्रियों सहित आदिवासी एवं पिछड़े वर्गों और महिला समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

आपको बता दें कि, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सदन में बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री लगातार बजट से जुड़े सभी पक्षों और हितधारकों से बजट को लेकर चर्चा कर रही हैं और उनसे सुझाव भी ले रही हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment