जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

Last Updated 10 Jan 2022 10:21:52 AM IST

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हसनपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।


J&K: कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर (प्रतिकात्मक फोटो)

पुलिस ने कहा, "दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment