60 प्रतिशत गोवावासियों ने तय नहीं किया है कि वे किस पार्टी को वोट देंगे'

Last Updated 31 Dec 2021 11:58:49 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता सुदीन धवलीकर ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में दो महीने से भी कम समय बचा है, मगर गोवा के लगभग 60 प्रतिशत मतदाता अभी भी तय नहीं कर पाए हैं कि उन्हें किस पार्टी को वोट देना है।


एमजीपी के नेता सुदीन धवलीकर

धवलीकर ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली इंडियन-पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह बात कही।

धवलीकर, जिनकी एमजीपी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन में हैं, ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के 'खराब' शासन को भी लोगों के इस अनिर्णय के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आई-पीएसी तृणमूल के चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालता है।

धवलीकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "गोवा के साठ प्रतिशत लोग यह तय नहीं कर पाए हैं कि किसे वोट देना है। अगर वे चुनावों को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, तो यह गोवा में भाजपा सरकार द्वारा खराब शासन, खराब प्रशासन के कारण ही है।"

एमजीपी नेता ने यह भी कहा, "यह कल की आईपीएसी सर्वेक्षण रिपोर्ट है। और यह चुनाव से सिर्फ डेढ़ महीने पहले की स्थिति है।"

धवलीकर ने यह भी कहा कि एमजीपी-टीएमसी गठबंधन को इस महीने की शुरूआत में सुनिश्चित कर दिया गया था, लेकिन दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से अगले 'सात से आठ दिनों' में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत पूरी होने की उम्मीद है।

धवलीकर ने कहा, "हम तृणमूल कांग्रेस के साथ जा रहे हैं। गठबंधन से जुड़े सभी मुद्दों और सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी और अगले सात से आठ दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।"

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment