कोरोना : नए मामले 50 फीसद बढ़े, देश में बुधवार को 9195 नए केस आए

Last Updated 30 Dec 2021 03:16:58 AM IST

ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच कोविड-19 के पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार के मुकाबले देश में नए मामलों की संख्या में 50 फीसद उछाल देखने को मिला।


कोरोना : नए मामले 50 फीसद बढ़े, देश में बुधवार को 9195 नए केस आए

मंगलावार को जहां एक दिन में 6358 मामले आए थे, वहीं बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 9195 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। वहीं ओमीक्रोन के देशभर में अब तक 781 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें अकेले दिल्ली में 238 मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 तथा 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।

देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 86 दिन से दो प्रतिशत से कम है।



24 घंटे में दिल्ली में दोगुने हुए कोरोना के मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना की चाल दिन ब दिन तेज होती जा रही है। बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग डबल हो गई है।  बीते चौबीस घंटे के दौरान  कोरोना के 923 नए मामले दर्ज किए गए मंगलवार को यह आंकड़े  496 दर्ज किए गए थे। राहत वाले तथ्य ये रहे कि बुधवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।  वहीं 344 लोगों स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी।  मई माह के बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। 

दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गई थी। संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गई थी।  दिन भर 71,696 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। इसमें से 64,233 लोगों को आरटी पीसीआर जबकि 7,463 लोगों के रेपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment