लुधियाना विस्फोट मामले में जर्मनी में एसएफजे का सदस्य गिरफ्तार

Last Updated 29 Dec 2021 04:24:58 AM IST

पंजाब के लुधियाना अदालत परिसर में पिछले सप्ताह हुए विस्फोट के संबंध में जर्मनी पुलिस ने मंगलवार को खालिस्तानी समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़े जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया।


लुधियाना विस्फोट मामले में जर्मनी में एसएफजे का सदस्य गिरफ्तार

उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि जसविंदर ने लुधियाना विस्फोट के लिये आपूर्तिकर्ता का काम किया था और वह ऐसे कई और विस्फोट अंजाम देने की योजना बना रहा था।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी पर भारत के अन्य मेट्रो शहरों में भी इस तरह की गतिविधियों के लिए साजिश रचने का आरोप है।

इसका नाम किसान नेता राजेवाल की हत्या की साजिश में भी सामने आया था।

खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया, ‘‘जसविंदर पाकिस्तान में अपने मददगारों के जरिए पंजाब को विस्फोटकों की आपूर्ति करता था।’’

उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही और भी कई गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। जसविंदर पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है।

वह सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी हैं।
 

वार्ता
वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment