केंद्र ने किया बड़ा नौकरशाही फेरबदल, पंकज जैन नए पेट्रोलियम सचिव

Last Updated 28 Dec 2021 02:49:46 AM IST

केंद्र ने सोमवार को नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल किया। वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (वित्तीय सेवाएं) पंकज जैन को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का नया सचिव नियुक्त किया गया है।


केंद्र ने किया बड़ा नौकरशाही फेरबदल, पंकज जैन नए पेट्रोलियम सचिव

कैबिनेट की नियुक्ति समिति की अधिसूचना के अनुसार, पंजाब की पूर्व मुख्य सचिव विनी महाजन जलशक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता की नई सचिव होंगी, जबकि संजय कुमार सिंह इस्पात मंत्रालय में नए सचिव होंगे। इस समय वह सचिव, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत और पेंशन और पेंशनभोगी हैं। यह पद अब वी.श्रीनिवास के पास होगा, जो इस समय विभाग में विशेष सचिव हैं।

सचिव (उपभोक्ता मामले) लीना नंदन अब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन की सचिव होंगी और विशेष सचिव (संस्कृति) रोहित कुमार सिंह उनकी जगह लेंगे।

विशेष सचिव (खाद्य प्रसंस्करण उद्योग) मनोज जोशी को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है और मौजूदा सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति के बाद वह सचिव का कार्यभार संभालेंगे।

वित्त मंत्रालय में विशेष सचिव (व्यय) राजीव रंजन को केंद्र में सचिव के पद और वेतन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का सचिव बनाया गया है।



31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बृज कुमार अग्रवाल के अनुबंध की अवधि पूरी करने के बाद अतिरिक्त सचिव (पेयजल और स्वच्छता) भरत लाल लोकपाल के सचिव होंगे। लाल 31 जनवरी, 2022 को अपनी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर रहेंगे।

एसीसी ने केंद्र में सचिव के रैंक और वेतन में विशेष सचिव के स्तर पर आठ अधिकारियों के इन-सीटू उन्नयन को भी मंजूरी दी है।

--आईएएनएस

एसजीके

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment