निलंबित राज्यसभा सांसदों ने जन संसद संवाद के जरिए जताया विरोध
राज्य सभा से निलंबित सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति के पास जन संसद संवाद का आयोजन कर अपना विरोध प्रकट किया।
![]() (फाइल फोटो) |
आईएएनएस से बातचीत करते हुए कांग्रेस राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो इस तरह से सरकार में संवेदना जगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम लोगों को निलंबित किया गया वो गलत था, तो हम लोग माफी क्यों मांगे और किस बात के लिए मांगे ?
निलंबित सांसदों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंची समाजवादी पार्टी राज्य सभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सरकार चाहती ही नहीं है कि विपक्ष सदन में आए ताकि वो अपनी मनमर्जी से विधेयकों को पास करवाती रहें। उन्होंने कहा कि सरकार को इन सांसदों से माफी मांगनी चाहिए।
आईएएनएस से बात करते हुए शिवसेना राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने सरकार पर अहंकार से भरे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सदन को चलाना ही नहीं चाहती है।
| Tweet![]() |