कर्नाटक के दो जिलों में 69 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए

Last Updated 05 Dec 2021 04:43:20 PM IST

कर्नाटक के शिवमोग्गा और चिक्कमगलूर जिलों में पिछले 24 घंटों में 68 छात्रों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। चिक्कमगलूर जिले के सीगोडु गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय छात्रावास में 40 छात्र और शिक्षक पॉजिटिव पाए गए।


कर्नाटक के दो जिलों में 69 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए

प्रारंभ में, तीन छात्रों और चार कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और 418 छात्रों और सभी स्टाफ सदस्यों के स्वाब सैंपल एकत्र किए और परीक्षण के लिए भेजे।

सभी छात्र एसिप्मटोमैटिक हैं और आवासीय विद्यालय को सील कर दिया गया है।

एक अन्य घटना में, 29 नसिर्ंग छात्र शिवमोग्गा के एक निजी नसिर्ंग कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उपायुक्त के. शिवकुमार, जिन्होंने इसकी पुष्टि की, ने भी कहा कि सभी एसिप्मटोमैटिक हैं।

छात्रावास को सील कर दिया गया है। संक्रमण का पता तब चला जब जिला प्रशासन रैंडम टेस्ट कर रहा था। इतना ही नहीं, मोहल्ले के लोगों की जांच के उपाय किए गए हैं।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment