जम्मू और कश्मीरः सुरक्षा बलों ने पुलवामा में जैश कमांडर सहित 2 आतंकियों को किया ढेर

Last Updated 01 Dec 2021 12:12:01 PM IST

जैश-ए-मोहम्मद (खीट) का कमांडर बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।


उसकी पहचान आईईडी विशेषज्ञ यासिर पर्रे के रूप में हुई है। मारा गया दूसरा आतंकवादी एक विदेशी नागरिक है, जिसकी पहचान फुरकान के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने कहा, "निषिद्ध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद यासिर र्पे, एक आईईडी विशेषज्ञ और विदेशी आतंकवादी फुरकान के आतंकवादी कमांडर को ढेर कर दिया गया। दोनों कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल थे। यह एक बड़ी सफलता है।"

मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment