अमित शाह रविवार को 415 करोड़ रुपये की अमूल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Last Updated 27 Nov 2021 10:50:26 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अमूल डेयरी की 415 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

शाह शनिवार शाम यहां पहुंचे और हवाईअड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने उनका स्वागत किया।

रविवार को गृह मंत्री गांधीनगर में अमूलफेड डेयरी की नई मिल्क पाउडर फैक्ट्री, पॉली फिल्म निर्माण संयंत्र और 415 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत से स्थापित अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

वह गांधीनगर में अमूलफेड डेयरी में एक नए मक्खन निर्माण संयंत्र और हाई-टेक वेयरहाउसिंग सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे।



शाह अमूलफेड डेयरी में एक नई रोबोटिक हाई-टेक वेयरहाउसिंग सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। इसे 23 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह डायरी को उच्च घनत्व वाले भंडारण के लिए कार्टन पैकेजिंग में 50 लाख लीटर दूध को स्टोर करने में सक्षम बनाती है।

शाह भूपेंद्र पटेल के साथ गुजरात के दुग्ध उत्पादकों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

आईएएनएस
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment